कानपुर, जून 1 -- कानपुर। शेरनी उमा ने अब हल्के तौर पर खाना शुरू कर दिया है। रविवार को तीन किलो मीट के अलावा पाए का ढाई लीटर सूप पीया। सुस्त रहने के बजाय चहलकदमी कर रही है। चिकित्सकों का कहना है कि अगले दो-चार दिन में उमा पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगी। बर्ड फ्लू संक्रमण की बयार के बीच एक सप्ताह पहले शेरनी उमा ने खाना-पीना छोड़ दिया था। सतर्कता के तौर पर शेरनी का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था। ब्लड जांच में बैक्टीरियल इंफेक्शन निकला। इलाज शुरू होने पर शेरनी को आराम हुआ। छठे दिन शुक्रवार रात से थोड़ा बहुत खाया। चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया, रविवार को उमा ने हल्का खाना खाया है। बर्ड फ्लू रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट निगेटिव रहने की संभावना है। चिड़ियाघर दो जून तक बंद किया गया है। अगले दिनों में चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए खोल...