बरेली, नवम्बर 8 -- शेरगढ़ के बैरमनगर गांव में शनिवार शाम को बांका मारकर किसान भूपसिंह यादव की हत्या कर दी गई। परिजनों ने पड़ोसी खेत मालिक समेत तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बैरमनगर गांव में शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे वारदात से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल की लाइन खिंचवाने को लेकर पिछले साल विवाद हुआ था। तब से रंजिश चली आ रही थी। किसान के साथ मौजूद बटाईदार को भी आरोपियों ने दूर तक दौड़ाया। हत्या की सूचना पर एसपी नॉर्थ और सीओ बहेड़ी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...