बरेली, नवम्बर 10 -- कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ चलाया नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान शेरगढ़। नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे की मुख्य सड़क के फुटपाथ पर दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया। उन्होंने शीघ्र पक्के अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। हालांकि इससे पहले भी 4 नवंबर को नगर पंचायत प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था लेकिन अगले ही दिन से दोबारा फुटपाथ पर कब्जा हो गया। कस्बे में सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने ठेले, खोमचे और अपनी दुकानों का सामान सजा रखा है। जिससे सड़क पर दोनों तरफ से बड़े वाहन आ जाएं तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्कूलों की छुट्टी के समय जाम में कभी-कभी बच्चे भी फंस जाते हैं। जिससे हादसे का खतरा बना रहता है। एक सप्ताह पहले सड़क से सटाकर ठेले पर फल बेच रहे विक्रेता को ट्रक ने टक्कर मारी दी थी। जिससे वह...