बिजनौर, अगस्त 6 -- शेरकोट। तीन दिन तक लगातार हुई मूसलाधार बारिश के बाद बुधवार को बारिश पर ब्रेक लगा। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बारिश से जहां खो नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। वंही खेत खलिहान व सड़के जलमग्न है। पानी के तेज बहाव के चलते शेरकोट -कंदला शाहकोट मार्ग लगभग 8 फिट चौड़ा व 2 फिट गहरा कट गया है। जिससे आवगमन न केवल असुरक्षित हो गया है। गांव के चारों ओर पानी भरा हुआ है। सड़क टूटने की सूचना पर पीडब्लूडी के जेई अवनीश वर्मा ने टूटी सड़क का निरीक्षण किया। वहीं रात्रि में गांव निवासी कृपाल सिंह का मकान धराशायी हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त उस मकान में कोई नही था। गांव कोपा, मंधौरा मार्ग पर भी कई फिट पानी बह रहा है। थ्री व्हीलर व अन्य वाहन ट्रेक्टर की मदद से एक छोर से दूसरे छोर तक जा रहे है। पानी का कहर जारी है।

हिंदी ...