लखनऊ, नवम्बर 21 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दंपति समेत कंपनी के अन्य लोगों ने राजेंद्र नगर के रहने वाले व्यवसायी सुभाष चंद्र गुप्ता व उनके तीन रिश्तेदारों से 27 लाख रुपये ठग लिए। व्यवसायी का आरोप है कि जालसाज दंपति ने करीब ढाई हजार लोगों से 150 करोड़ से अधिक की ठगी की है। इंस्पेक्टर नाका श्रीकांत राय के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सुभाष चंद्र ने तहरीर में लिखा कि शहीदपथ के पास क्रिस्टल लिंक अपार्टमेंट में रहने वाले नासिर अली सिद्दीकी से नवंबर 2023 में उनकी मुलाकात हुई। उसने अपना शेयर ट्रेडिंग का आफिस सरोजनीनगर के रहने वाले जाकिर के साथ मिलकर खोल रखा था। नासिर के साथ उसकी पत्नी सलमा बानो और अन्य लोग भी काम करते थे। उनकी बातों में आकर सुभाष चंद्र और उनके तीन रिश्तेदारों ने 27 लाख रुपये क...