नई दिल्ली, जुलाई 11 -- आज भारतीय शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसमें सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी 25,150 के स्तर से नीचे फिसल गया। इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं, जिन्होंने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया है। इस गिरावट का एक प्रमुख कारण है कंपनियों के पहली तिमाही के कमजोर नतीजे। हाल ही में टीसीएस ने अपने पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए। यह बाजार की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। यह लगातार तीसरी तिमाही है जब टीसीएस का राजस्व कम रहा है।2020 के बाद सेटीसीएस का सबसे खराब प्रदर्शन टीसीएस का राजस्व 0.59 प्रतिशत तिमाही-दर-तिमाही और 1.12 प्रतिशत साल-दर-साल गिरा है। ब्लूमबर्ग द्वारा सर्वे किए गए 33 विश्लेषकों ने टीसीएस के राजस्व में $7.54 बिलियन की उम्मीद की थी, लेकिन कंपनी केवल 7.42 बिलियन अरब डॉलर का ही कारोबार कर ...