गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को शेयर बाजार में निवेश के लुभावने झांसे में फंसाकर उसके और उसकी पत्नी के बैंक खातों से 16 लाख रुपये की बड़ी रकम ठग ली। यह धोखाधड़ी व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से की गई। एवीएल सोसाइटी निवासी रेंद्र राजपूत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 अप्रैल को उन्हें एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर निवेश संबंधी एक मैसेज मिला। इस मैसेज में उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया। टेलीग्राम ग्रुप में शामिल होने के बाद, ठगों ने धीरेंद्र को विभिन्न बैंक खातों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें ऊंचे रिटर्न का वादा किया गया था। धीरेंद्र और उनकी पत्नी ने ठगों के झांसे में आकर अपने खातों से कुल 16 लाख र...