नोएडा, दिसम्बर 9 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने इंजीनियर को शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा देकर 50 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजों ने पीड़ित को 20 से 30 प्रतिशत मुनाफा होने का विश्वास दिलाया। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित उपवन सोसाइटी में रहने वाले राजेंद्र डोगरा गुजरात की प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में कार्यरत हैं। वर्तमान में वह घर से कार्य कर रहे हैं। वह शेयर बाजार में निवेश करने में भी रुचि रखते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 सितंबर को प्रवीण पटेल नाम के व्यक्ति ने फोन कॉल कर खुद को शेयर बाजार का विशेषज्ञ होने का दावा किया। उसने कहा कि वह अमेरिका से लौटा है। उसने राजेंद्र को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर शेयर बाजार का प्रशिक्षण देना शुरू किया। ...