फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब 49 लाख 48 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-33 में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको शेयर बाजार का जानकार बताया। साथ ही निवेश करने पर दोगुना मुनाफे का भरोसा दिया। पीड़ित उसके झांसे में आ गए। उन्होंने आरोपियों द्वारा बताए बैंक खाते में चार महीने तक करीब 49 लाख 48 हजार रुपये जमा कराते रहे। लेकिन जब मुनाफे और निवेश की राशि को निकालने की कोशिश की तो आरोपी विभिन्न मदों में और पैसे मांगने लगे। इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करके पुलिस को...