गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। जालसाजों ने युवक को व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क कर शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर झांसे में लिया।उसके बाद कुछ ही दिनों में 75 लाख रुपये की ठगी कर डाली।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को साइबर थाना पूर्व में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सेक्टर-56 निवासी गगन आंनद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि व्हाटसएप पर एक मैसेज आया था। जिसमें शेयर बाजार में निवेश करने की बात कहीं गई थी। आरोपी ने बातचीत में अच्छा रिटर्न दिलाने का झांसा दिया।जालसाज ने 75 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर 27 लाख ठगे सेक्टर-47 निवासी विपिन यादव ने बताया कि पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर मैसेज भेजा गया। जालसाजों ने पहले टास्क दिया और...