वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर औरंगाबाद निवासी अजय सिंह यादव से 20 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। अजय की तहरीर पर साइबर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। अजय सिंह यादव ने साइबर पुलिस को बताया कि बीते 17 जून को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। इसमें शेयर ट्रेडिंग के बारे में बात की जाती थी। ग्रुप से जुड़े लोग अपनी निवेश की राशि और उस पर अच्छा-खासा मुनाफा मिलने की बात फोटो के साथ शेयर करते थे। इससे उसका विश्वास बढ़ता गया। 23 जुलाई 2025 को अजय ये वे केटीलोन ऐप डाउनलोड कराया गया। शुरुआत में पांच हजार रुपये निवेश कराए। इससे कुछ मुनाफा हुआ। अच्छा मुनाफा देखकर कई बार में अजय ने 20 लाख रुपये निवेश कर दिए। अजय के नाम से खुले अकाउंट में स्क्रीन पर दोगुना प्राफिट दिख रहा था। हालांकि जब भी वह निकासी के लिए कह...