लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने डालीगंज निवासी शैलेश कुमार से शेयर बाजार में निवेश के नाम 66 हजार रुपये ठग लिए । पीड़ित ने हसनगंज थाने में अरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । हसनगंज इलाके के डालीगंज निवासी शैलेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 13 नवंबर को उनके पास टेलीग्राम पर एक लिंक आया था। लिंक ओपेन होते ही वह ऑफिशियल ट्रेडिंग एक्सपर्ट ग्रुप से जुड़ गए। एडमिन ग्रुप में लोगों को निवेश के बारे में सलाह देता था। जालसाज ने निवेश के बदले 10 हजार रुपये मुनाफा देने का दावा किया था। शैलेश ने कई टुकड़ों में 66 हजार रुपये जालसाजों के दिए गए बैंक खाते के जरिये निवेश कर दिए। आरोप है कि मुनाफा दिखने पर जब उन्होंने ने रकम निकालनी चाही तो ठग उनसे शुल्क मांगना शुरू कर दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने हसनगंज थाने में तह...