रुद्रपुर, दिसम्बर 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 24.5 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घेरा फार्म शहदौरा थाना पुलभट्टा किच्छा निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह ने बताया कि 27 सितंबर को फेसबुक पर उन्हें चित्रा शर्मा नामक प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद फेसबुक मैसेंजर और फिर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई। महिला ने खुद को दिल्ली के साकेत क्षेत्र की निवासी बताते हुए एक ट्रेडिंग कंपनी से जुड़ा होना बताया और शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का दावा किया। इस पर उन्होंने व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से एक कथित ट्रेडिंग वेबसाइट पर अप...