रुद्रपुर, दिसम्बर 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 2 लाख 94 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, रामजी विहार कॉलोनी, प्लॉट नंबर-8, गंगापुर रोड निवासी अरुण कुमार शर्मा के मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग में निवेश का संदेश आया था। इसके बाद उन्हें A101 बी जलान ट्रेडिंग हब नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें करीब 71 सदस्य शामिल थे। ग्रुप में लगातार मुनाफे के स्क्रीनशॉट और निवेश के लिए प्रेरित करने वाले संदेश भेजे जाते थे। पीड़ित का कहना है कि ग्रुप से जुड़े लोगों ने खुद को बीआर जलान सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड का प्रतिनिधि बताते हुए इंडिया बोल्ट प्लस नामक ...