कानपुर, अक्टूबर 13 -- शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर शातिर ने सऊदी अरब में काम कर रहे युवक से 11 लाख रुपये हड़प लिए। कानपुर लौटे युवक ने घटना की रिपोर्ट कल्याणपुर थाना में दर्ज कराई है। एल्डिको काउंटी निवासी प्रमित सिंह के मुताबिक कुछ माह पहले सऊदी अरब में काम करते थे। इस दौरान उन्हें व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला। खुद को निवेश सलाहकार बताने वाले युवक ने उन्हें एक शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया। इस ग्रुप में रोजाना शेयर ट्रेडिंग व कंपनियों द्वारा जारी आईपीओ में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया जाता था। गत 20 मई 2025 को निवेश के नाम पर शातिर ने प्रमित से आजाद ट्रेडर्स के दो अलग-अलग खातों में साढ़े छह लाख रुपये जमा कराए। भरोसा बनाए रखने के लिए कुछ दिन बाद 30 हजार रुपये बतौर मुनाफा लौटाने का दिखावा किया। इसके...