वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ रोड निवासी ऋषि आहूजा को उनकी बेटी के नाम पर शेयर ट्रेडिंग में निवेश के बहाने साइबर ठगों ने 42.60 लाख रुपये से ठगा लिया। मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। ऋषि आहूजा ने पुलिस को बताया कि जयपुर की प्योर प्राफिट कंपनी के कर्मचारी आकाश सिसोदिया ने संपर्क कर शेयर ट्रेडिंग स्कीम समझाई और उनकी बेटी की शादी के लिए पैसे जुटाने की जानकारी लेकर भावनात्मक बहाना बनाया। इसके बाद समीर उपाध्याय नामक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का वरिष्ठ कर्मचारी बता कर निवेश प्रक्रिया में उन्हें फंसाया। ऋषि आहूजा ने पहले एंजल वन ट्रेडिंग ऐप में एक लाख रुपये निवेश किए। बाद में कैपिटल मॉन्क ऐप में निवेश करने को कहा गया और लगभग 1.8 करोड़ रुपये का फर्जी मुनाफा दिखाया गया। जब ऋषि आहूजा ने पैसे निकालने क...