अयोध्या, नवम्बर 10 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करने वाले शख्स से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े 57 हजार रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अयोध्या कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू की है। पीड़ित रविंद्र कुमार अमृतारा निवासी शिवकुण्ड थाना हेमराजपुर जिला मुंगेर,बिहार का कहना है कि शेयर मार्केट में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच देकर उससे निवेश कराया गया। निवेश के लिए उसको व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज ग्रुप से जोड़ा गया। बाद में रकम वापसी के नाम पर हीलाहवाली करते हुए अतिरिक्त रकम जमा कराई गई और फिर रकम वापस करने से इंकार कर दिया गया। इस प्रकार उसके साथ कुल साढ़े 57 हजार रूपये की ठगी की गई है , जिसके संबंध में साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज ...