हाथरस, अक्टूबर 3 -- हाथरस, संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग के चक्कर में सिकंदराराऊ क्षेत्र के कचौरा नगला सरदार निवासी दवा कारोबारी साइबर ठगी के शिकार हो गए। साइबर ठगों ने उनसे 53.90 लाख रुपये ठग लिए। इस बात का अहसास कई महीने बाद हुआ। अब शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गांव नगला सरदार निवासी मुकेश कुमार पुत्र रामअवतार सिंह दवा कारोबारी हैं। उनके मोबाइल पर वाट्सएप मैसेज आया और सामान्य परिचय जैसी बात हुई। उसके बाद मैसेज करने वाले ने मुकेश कुमार को शेयर ट्रेडिंग के बारे बताते हुए अच्छा पैसा कमाने के बारे में जानकारी दी। वह शातिर के झांसे में आ गए। 30 नवंबर 2024 को फोन पे से 90,000 रुपए, पांच दिसंबर 2024 को 14,50,000 रुपए, 16 दिसंबर 2024 को 9,50,000 रुपए, 26 दिसंबर को 9,00,000 रुपए, 27 दिसंबर 2024 को 10,00...