मेरठ, दिसम्बर 7 -- एक युवक को शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने 5.63 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर बाजार निवासी पीयूष गुप्ता ने बताया कि एक वेबसाइट से गंगा बाथ फिटिंग के नाम से आईपीओ खरीदा। इसके लिए उसने 5.63 लाख रुपये का भुगतान किया। कुछ दिन बाद उसने इस आइपीओ को बेचने का प्रयास किया तो उससे एक लाख रुपये और मांगा जा रहा है। इस पर उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ। उसने तत्काल थाना साइबर क्राइम पर रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...