मथुरा, मई 4 -- मथुरा। शेयर की ऑनलाइन ट्रेडिंग करने वाले व्यक्ति को साइबर शातिर ने अपनी ठगी का शिकार बना लिया। शातिर ने शेयर बाजार में फायदे बता कर कई खातों में करीब 45 लाख रुपये ट्रांसफर कराकर एकाउंट बंद कर दिया। खुद के ठगे जाने का अहसास होने पर साइबर थाने में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। धौलीप्याऊ निवासी रवि कुमार सक्सेना ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करते हैं। पीड़ित का आरोप है कि सात दिसंबर को उनके फेसबुक अकाउंट पर आयना जोजफ नामक व्यक्ति ने सम्पर्क कर व्हाट्सएप नम्बर लेकर संपर्क किया। आरोप है कि शातिर ने शेयर बाजार के फायदे बताते हुए कई कंपनी आदित्य बिरला, मनी कैप्टल आदि के नाम से आदित्य प्रो एप पर आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर रजिस्ट्रेशन कराया। इस ग्रुप में शेयर खरीदने बेचने की जानकारी दी। वह उनकी बातो में आ ग...