लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। शेयर ट्रेडिंग कंपनी केएपी ग्लोबल इंवेस्टमेंट ने निवेश कराने के नाम पर 67.13 लाख रुपए ऐंठ लिए। यह आरोप लगा पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में कंपनी के निदेशक व उनके माता-पिता समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग के आदर्शनगर निवासी सिद्धार्थ सिंह के मुताबिक मार्च 2022 में परिचित कोमल अग्रवाल ने उनकी मुलाकात मुम्बई निवासी केएपी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स केएपी कंसल्टेंसी के निदेशक कुणाल धीरण मेहता से करायी थी। आरोपी निदेशक कुणाल व उनके माता- पिता ने बताया कि उनकी शेयर ट्रेडिंग कंपनी का ऑफिस एल्डिको कॉर्पोरेट टॉवर विभूतिखंड में है। उनकी कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज की बिजनेस पार्टनर है। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि निवेश पर मुनाफे के साथ ही प्रतिमाह रुपये भ...