उरई, अक्टूबर 30 -- कोंच। कोंच में आशीर्वाद होटल में एक शेफ के सीने में गोली लगने का मामला पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन गया है। जिस गन से शेफ ने खुद को गोली मारी है उसकी लंबाई इतनी होती है कि आत्महत्या कर पाना संभव नहीं है। बुधवार देर रात पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन के पति देवेन्द्र मिश्र निरंजन के होटल के तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 115 में शेफ महेश द्वारा बाउंसर के साथ शराब पीने के दौरान कसी बात पर नाराज़ हो खुद को लाइसेंसी गन से गोली मारकर कर आत्महत्या कर लेने का मामला किसी के गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि जिस बंदूक से आत्महत्या करना बताया जा रहा है वो गन ठाई से तीन फुट लंबी होती है और किसी बड़े असलहे से कोई भी व्यक्ति आसानी से आत्महत्या नहीं कर सकता है। पुलिस इसी को लेकर गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में...