रुडकी, मार्च 13 -- कलियर। शेफील्ड स्कूल में गुरुवार को छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी I होली खेलने से पूर्व नौनिहालों ने आपसी प्रेम सद्भाव से त्योहार मनाने का संकल्प लिया I शेफील्ड स्कूल रुड़की में होली मिलन-समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई, निदेशक डीके शर्मा, प्रधानचार्य डॉ. रुचि रावत ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मोनिका त्यागी, अरुचि दरगन, नेहा भरद्वाज, शाजिया, सुमन कोरे, सबरीन, अर्पणा, सविता, चन्द्रकला, अंकुश सैनी, दीपिका रानी, शिवानी सैनी, संगीता, रूही, नेहा, निकिता रावत आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...