रुडकी, मई 14 -- सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में शेफील्ड स्कूल में इंटरमीडिएट का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 12वीं के सूरज कुमार पटेल ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही तस्मिया फातिमा ने 91.4, गौरव कुमार ने 91, प्राची 90.6 प्रतिशत जबकि दसवीं में रजत सक्सेना ने 97. 2 प्रतिशत, कनिका यादव ने 96. 8, सृष्टी सैनी ने 96, मदीहा शबनम ने 94 .6, सुमैय्या ने 94.4 प्रतिशत प्राप्त किए। स्कूल के चेयरमैन राहुल विश्नोई, निदेशक डीके शर्मा, प्रधानाचार्य रुचि रावत, कॉर्डिनेटर बुसरा रहमान, शिवानी, अजीत सैनी, मोहम्मद सलमान, विश्व विजय, सरिता मित्तल, प्रिया गौतम, प्रियांशी पुंडीर, दीपक नेगी, अंकुश, संगीता, रूही, आदि ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...