रुडकी, दिसम्बर 4 -- शेफील्ड स्कूल रुड़की में गुरुवार से दो दिवसीय करियर फेयर की शुरुआत हुई। पहले दिन देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के करियर विशेषज्ञों ने कक्षा 11 और 12 के छात्रों से संवाद किया तथा उनके प्रश्नों के समाधान दिए। स्कूल के चेयरमैन डॉ. राहुल विश्नोई ने कहा कि छात्रों के भविष्य मार्गदर्शन हेतु स्कूल हर वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने बताया कि फेयर में शामिल विश्वविद्यालयों ने इंजीनियरिंग, मेडिसिन, मैनेजमेंट, आर्ट्स और साइंस सहित कई क्षेत्रों में करियर संभावनाओं की जानकारी छात्रों को प्रदान की। स्कूल निदेशक डी.के. शर्मा ने कहा कि इस फेयर का उद्देश्य छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन देकर उन्हें अपने करियर संबंधी निर्णय सूझबूझ के साथ लेने में सक्षम बनाना है। प्रधानाचार्या डॉ. रुचि रावत ने कहा कि यह फे...