घाटशिला, अप्रैल 8 -- जादूगोड़ा। जादूगोड़ा के धरमडीह स्थित शेफर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल में सोमवार से नया शैक्षणिक सत्र का शुरू किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चो को तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक मुद्रिका शमी शामिल हुए और विद्यार्थियों के साथ इस खुशी के पल को साझा किया। साथ ही शिक्षको ने भी छात्रों को मार्गदर्शन और बधाई दिए। वहीं इसकी जानकारी देते हुए स्कूल के निर्देशक मुद्रिका शर्मा ने कहा कि यह दिन काफी हर्षोल्लास भरा रहा है । कहा कि एक हर्षोल्लास भरा स्वागत सभी छात्रों के लिए उनकी स्कूल यात्रा की सकारात्मक शुरुआत में मदद करता है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...