जमशेदपुर, जुलाई 16 -- वनों की महत्ता को समझाते हुए एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शेन इंटरनेशनल विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या (अकादमिक ) तंन्द्रिमा बनर्जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व से अवगत कराया और सभी से अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। प्राचार्या (प्रशासनिक ) डॉ केया अदक ने वन महोत्सव के महत्व को समझाते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीने का आधार है और उन्हें बचाना हम सभी का कर्तव्य है। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर की गई। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती सिमरन सग्गू ने सभी शिक्षक-शिक्...