बिहारशरीफ, सितम्बर 20 -- शेखोपुरसराय में शांति समिति की बैठक शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी। थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित समय और तय रूट के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने पूजा समितियों के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों से शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मेले को संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि भासो सिंह, पूर्व सरपंच मुस्तकीम, पवन कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...