बिहारशरीफ, दिसम्बर 9 -- शेखोपुरसराय नगर पंचायत के सफाईकर्मी गये हड़ताल पर शहरी क्षेत्र के मोहल्लों में जगह-जगह पसरी है गंदगी सफाईकर्मियों ने कहा, पहले हो मांगें पूरी, तब लौटेंगे काम पर शेखपुरा/शेखोपुरसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। मांगों को लेकर शेखोपुरसराय नगर पंचायत के सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के कारण शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वेतन वृद्धि लागू नहीं किए जाने के विरोध में नगर पंचायत के 44 सफाई कर्मी हड़ताल पर डटे हैं। हड़ताल के कारण मुख्य बाजार से लेकर कई सरकारी भवनों तक कचरा का ढेर लगना शुरू हो गया है। लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हड़ताल पर गए सफाईकर्मी नगीना रविदास, अजीत दास, कुंदन कुमार, रोहित, प्रदीप, राजा परदेसी मांझी, विनोद मांझी, रामू चौधरी आदि ने बताया कि एक सितंबर 2025 से उनके वेतन में वृद्ध...