रुडकी, सितम्बर 26 -- तीन दिन पहले शेखपुरी की धंसी सड़क को जल संस्थान की टीम ने शुक्रवार को ठीक कराया। जल संस्थान के सहायक अभियंता जुनैद गौड़ ने बताया कि धंसी सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि मंगलवार रात शेखपुरी से गणेशपुर जाने वाली सड़क उस समय अचानक धंस गई थी जब एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली वहां से गुजर रही थी। सड़क धंसने की वजह से ट्राली पलट गई थी। उस दिन से आवाजाही बंद होने से लोगों को दिक्कत हो रही थी। इधर, जल संस्थान की टीम इस क्षेत्र में पिछले दो दिनों से अलग अलग इलाकों में धंसी सड़क ठीक करने में जुटी हुई है। शुक्रवार को टीम ने शेखपुरी की धंसी सड़क को ठीक किया। हालांकि अभी आवाजाही बंद है। फोटो

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...