बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- शेखपुरा 5226 अंक के साथ 652वें नंबर पर बरबीघा को मिले 4808 अंक, रहा 692वें पायदान पर फोटो : शेखपुरा पहाड़ : शेखपुरा का गिरिहिंडा पहाड़। शेखपुरा, निज संवाददाता। इस बार जारी स्वच्छता रैंकिंग में शेखपुरा शहर को 5226 अंक मिले हैं। वह राष्ट्रीय रैंकिग में 652वें तो राज्य स्तरीय रैंकिंग में 50वें स्थान पर है। जबकि, बरबीघा शहर को 4808 अंक मिले हैं। वह राष्ट्रीय रैंकिग में 692वें तो राज्य स्तरीय रैंकिंग में 69वें स्थान पर है। शेखपुरा व बरबीघा दोनों शहर इस रैंकिंग में राष्ट्रीय औसत 6455 अंक से काफी नीचे रहे हैं। जबकि, राज्य स्तरीय औसत 4915 अंक से शेखपुरा आगे निकल गया है। वही बरबीघा शहर इससे नीचे रह गया है। हालांकि, दोनों शहरों को ओडीएफ में ढाई हजार अंक में से 750 अंक मिले हैं। यानि इन शहरों को ओडीएफ व सामान्य स्वच्छता के क्षेत...