बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- पट्टा से अधिक क्षेत्र में खनन पर दो कंपनी पर 11.44 लाख का जुर्माना खनन क्षेत्र में कई अन्य तरह की पकड़ी गई गड़बड़ी शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता पट्टा से अधिक क्षेत्र पर खनन करने और स्टांक में अधिक पत्थर रहने पर जिला माईनिंग अफसर राजेश कुमार कुशवाहा ने दो पत्थर कंपनी पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है। जिन दो पत्थर कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है उनमें मटोखर में संचालित सृष्टि कंपनी और पचना मे ंसंचालित प्रिंस कंपनी है। इसकी पुष्टि करते हुए माइनिंग अफसर ने बताया कि शिकायत के आलोक में जांच की गई तो पाया गया कि इन देानों कंपनी के द्वारा पट्टा से कुछ थोड़ा ज्यादा क्षेत्र में और स्टांक में अधिक पत्थर पाया गया है। माइनिंग अफसर ने बताया कि सृष्टि कंपनी पर 609000 और पिं्रस कंस्ट्रक्शन कंपनी पर 535000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है...