बिहारशरीफ, जून 15 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में डायन का आरोप लगाकर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है। जख्मी विमला देवी को इलाज के लिए रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने गांव के रामचंद्र सिंह, नीतीश कुमार व अन्य के खिलाफ एफआईआर करायी है। महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले शादी समारोह के दौरान रामचंद्र सिंह से विवाद हुआ था। दो दिन पहले उसकी पत्नी का निधन हो गया। पत्नी की मौत का दोषी महिला को ठहराते हुए डायन होने का आरोप लगाने लगा। साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर उन्हें जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष धनंजय दास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...