बिहारशरीफ, फरवरी 6 -- योजनाओं के लाभुकों के बीच सीएम ने किया 60.60 करोड़ चेक वितरित लघु उद्यमी योजना के 221 लाभुकों दिया गया एक करोड़ 64 लाख 17 सौ स्वयं सहायता समुहों को मिला 49 करोड़ 46 लाख रुपया शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रगति यात्रा में गगौर गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 60.60 करोड़ का चेक का वितरित किया। लघु उद्यमी योजना के तहत 221 लाभुकों के बीच एक करोड़ 64 लाख का चेक दिया। जीविकोपार्जन योजना के तहत 505 लाभुकों के बीच तीन करोड़ नौ लाख 12 हजार, 17 सौ स्वयं सहायता समुहों के बीच 49 करोड़ 46 लाख के चेक वितरित किया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत चयनित लाभुकों को 1.70 करोड़ का चेक दिया गया। डीपीआरओ सौरव भारती ने बताया कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत बासुकीनाथ को पांच लाख, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन यो...