बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- शेखपुरा दुर्घटना02 कैंसर पीड़ित मां का कराने जा रहा था इलाज, दुर्घटना में मां-बेटे की गयी जान फोटो 25 शेखपुरा 02 - सदर अस्पताल में मौत पर रोते बिलखते परिजन। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा-शेखपुरा रोड में ऑटो और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में मां और बेटे की मौत हो गयी है। करंडे थाना के बेंगुचा गांव निवासी नरेश यादव की 50 वर्षीया पत्नी आशा उर्फ सीमा देवी और इनका पुत्र 20 साल का राहुल उर्फ टुनटुन यादव की जान चली गयी। कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने बेटा पटना जा रहा था। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पिता एवं भाइयों की दहाड़ से पूरा सदर अस्पताल परिसर गूंज उठा। हर तरफ मातम पसर गया। पिता नरेश यादव ने नम आंखों से बताया कि उसकी पत्नी कैंसर पीड़ित थीं। छोटा पुत्र राहुल अपनी मां को इलाज कराने के लिए पटना आईजीआईएमएस जा रहा था। मा...