बिहारशरीफ, जनवरी 28 -- शेखपुरा के 36 मजदूरों को पंजाब में बनाया बंधक डीजे बजाने को लेकर अमृतसर के मजीठा रोड के रामनगर में हुआ था विवाद स्थानीय लोगों ने रामनगर कॉलोनी में रह रहे मजदूरों को नहीं निकलने दे रहे कमरों से शेखपुरा लौटे 4 मजदूरों ने एसपी से मिल बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराने की लगायी गुहार एसपी ने कहा-पंजाब पुलिस से संपर्क कर मजदूरों को मदद पहुंचाने का हो रहा प्रयास फोटो 28 शेखपुरा 01- शेखपुरा कलेक्ट्रेट में मंगलवार को बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराने की गुहार लगाने पहुंचे भदौसी के मजदूर। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पंजाब के अमृतसर के मजीठा रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में शेखपुरा के 36 मजदूरों को बंधक बना लिया गया है। उनके साथ मारपीट की जा रही है। कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। बंधक बने सभी मजदूर शेखपुरा के घाटकुसुम्भा ...