बिहारशरीफ, अप्रैल 30 -- 1 दो साल पहले शादी और अभी एक बच्चा भी पर नावालिग से शादी में पति गया जेल अरियरी पुलिस ने फरपर गांव से पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल शेखपुरा। हिन्दुस्तान संवाददाता कभी - कभी कानुन की चक्की में ऐसे लोगों को भी पीसना पड़ता है जो होते तो है निर्दोष पर काननु की चाबुक की मार सहनी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला अभी अरियरी थाना के फरपर गांव में आया है जो समाज में बकायदा पति - पत्नी की तरह रह रहे है और दंपति को एक पुत्र भी है। पर शादी के समय पत्नी के नावालिग रहने के कारण पति को अब दो साल बाद जेल की हवा खानी पड़ रही हैं। अरियरी थाना पुलिस ने पति राजकुमार को पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। जबकि पति को कानुन के चंगुल से बचाने के लिए पत्नी गुहार लगा रही है। अरियरी थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि साल 2023 में फरपर की...