प्रयागराज, मई 3 -- सेंट मेरीज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में शनिवार को छात्रा परिषद का गठन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। कार्यक्रम में शृंखला तिवारी हेड गर्ल और आद्या अवस्थी वाइस हेड गर्ल चुनीं गईं। यलो हाउस की कप्तान कुनिका पांडेय और उप कप्तान अनन्या लांबा बनीं। ग्रीन हाउस की जैनब सिद्दीकी व कात्यायनी जायसवाल, रेड हाउस की हाजरा सिद्दीकी, शिंजनी त्रिपाठी तथा ब्लू हाउस की जुनैरा सिद्दीकी व अवनी क्रमश: कप्तान व उप कप्तान चुनी गईं। गेम्स कप्तान अनामिका चक्रवर्ती तथा उप कप्तान निमिषा गुप्ता चुनी गईं। अंग्रेजी व हिंदी की संपादिका एवं उपसंपादिका क्रमशः फातिमा अफीफा, अलीशा फिरोज, प्रगति कुमारी और अनविता कुमार रहीं। हेडप्रीफेक्ट अदिति शुक्ला, यूएसएम की कप्तान ट्विंकल गुप्ता, जेपीआईसी की देवांशी त्रिवेदी और एफएमडब्लू की एशा भट्टाचार्या ...