भदोही, अक्टूबर 18 -- बाबूसराय, हिंदुस्तान संवाद। क्षेत्र के सारीपुर गांव में चल रहे रामलीला में शुक्रवार की रात कलाकारों ने शूर्पणखा नक कटैया व सीता हरण का मंचन किया। लंकापती रावण की बहन शूर्पणखा एक दिन घूमते फिरते पंचवटी पहुंचती है। वहां पर वह प्रभु श्रीराम लक्ष्मण को देखकर मुग्ध हो जाती है। वह राम के सामने विवाह का प्रस्ताव रखती है। लेकिन श्रीराम कहते हैं कि वह एक नारी व्रत वाले हैं। इसलिए अपने छोटे भाई के पास भेजते हैं। लक्ष्मण कहते हैं कि मैं तो उनका दास हूं तब वहां माता सीता को मारने के लिए दौड़ती है। इसपर लक्ष्मण उसके नाक कान काट देते हैं। वह रोती बिलखती खर दूषण के पास जाती है खर-दूषण भी भगवान श्रीराम के हाथ से मारे जाते हैं। तब वह रावण के पास जाती है। रावण यह जान जाता हैं कि नारायण का अवतार हो गया है। इसलिए वह सीता को छल से हरकर लं...