बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया, संवाददाता। शुभनगर रामलीला कमेटी के बैनर तले शहर के रामलीला मैदान में आदर्श रामलीला समिति मिथिला के कलाकारों ने गुरुवार की रात शूर्पणखा की नाककटैया और खर-दूषण वध की सजीव लीला किया। शुभारंभ ठाकुरजी की आरती और व्यास की चौपाई से हुआ। कलाकारों में बिटूटू झा, कमल झा, भोला झा, रामवृक्ष झा, विजय झा, किशुन झा, जितेन्द्र झा आदि शामिल थे। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार श्रीरामलीला समिति की ओर से बजरंग आदर्श रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा रावण अत्याचार और आकाशवाणी की लीला हुई। भगवान शंकर से दिग्विजयी होने का वरदान प्राप्त करने के बाद रावण अहंकार के मद में चूर होकर ऋषियों पर अत्याचार करने लगा। रावण के आतंक से तीनों लोक में हाहाकार मच गया। भक्तों की आर्तनाद सुन आकाशवाणी हुई कि रावण के अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान अयोध्...