सहरसा, फरवरी 20 -- सहरसा। हिन्दवी स्वराज के संस्थापक एवं साहस, शौर्य व पराक्रम के पर्याय छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिवाजी के साहसिक कारनामों एवं मराठा साम्राज्य की प्रभुता कायम करने में उनके अदम्य साहस व कूटनीतिज्ञता के बारे में बताया। कहा कि उनकी वीरता और रणकौशल से तत्कालिम मुगल शासक को बार-बार मात और पराजय का स्वाद झेलना पड़ा था। उन्होंने कहा शिवाजी महाराज आज भी हमसबों के लिए प्ररणास्रोत हैं। मौके पर अभिषेक वर्धन, संजय कुमार विजय कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...