मुरादाबाद, जुलाई 17 -- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक ने गुरुवार को शून्य डिलीवरी कराने वाली आशाओं को चेतावनी दी है, जिनके द्वारा एक अप्रैल से 17 जुलाई तक एक भी प्रसव नहीं कराया गया है। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजपाल सिंह ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी आशाओं को बैठक में अंतिम चेतावनी दी गई कि यदि उनके द्वारा इस माह राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संस्तुति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...