नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से कई फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं कि आज कल स्टार्स काफी फीस लेते हैं और इसके साथ ही उनपर खर्चे भी काफी होते हैं। स्टार्स एक लंबी टीम अपने साथ लेकर आते हैं। इस बीच अब बोनी कपूर ने बताया कि उनकी बेटी जाह्नवी कपूर कई चीजों पर खुद पैसे खर्च करते हैं ताकि प्रोडक्शन के बजट में गड़बड़ ना हो।जाह्नवी खुद मैनेज करती हैं ट्रैवल के खर्च बोनी ने गेम चेंजर यूट्यूब चैनल में बात करते हुए कहा, 'अगर जाह्नवी को शूटिंग के लिए किसी दूसरे शहर में जाना होता है तो वह अपनी टिकट के पैसे खुद देती है ताकि प्रोड्यूसर पर कोई बोझ ना बढ़े और अगर उनकी मेड उसके साथ ट्रैवल कर रही हैं और नाइट शूट है या किसी और के साथ ट्रैवल कर रही है जैसे एक बार उसकी कजिन उसके साथ ट्रैवल कर रही थी तो मैंने उनकी टि...