लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ के शूटरों ने यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में जलवा कायम रखते हुए 15 पदक हासिल किए। टीम लगातार सा स्वर्ण पदक जीतते आ रही है। इसी तरह जयपुर में आयोजित 48वें यूपी स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ की शूटिंग टीम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। यह सभी अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ी हैं। लखनऊ शॉटगन टीम ने ट्रैप स्पर्धा में 99 अंक का स्कोर बनाकर कानपुर को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल जीता। डबल ट्रैप स्पर्धा में लखनऊ ने रजत व कांस्य जीतकर शहर का मान बढ़ाया। पदक विजेता खिलाड़ी स्वर्ण: कुणाल सेठ, विक्रम राय और विपुल सिंह (शॉटगन ट्रैप) स्वर्ण और कांस्य: ओवैस अहमद कुरैशी (सीनियर मास्टर वर्ग में)। रजत और कांस्य:: यशराज सिंह, यशार्थ विनोद मिश्रा, रुद्रांश विनायक यादव, गर्वित पांडेय, शहनवाज हुसैन और जमाल असगर रा...