फरीदाबाद, अगस्त 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला खेल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ सोमवार को संपन्न हो गया। खेल विभाग ने शूटिंग एवं ताइक्वांडो के परिणाम जारी किए। जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में यमुना नगर के निशांत कंबोज ने पहला, फरीदाबाद के गौरव कुमार ने दूसरा और रेवाड़ी के पंकज सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, 10 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में झज्जर के प्रियांशु, पंचकूला के पुरुराज बीरथल और हिसार के नकुल ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं की 10 मीटर शूटिंग इवेंट में फरीदाबाद की मानसी ने प्रथम, फतेहाबाद की तनुष्का ने द्वितीय और सोनीपत की मुस्कान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं राइफल शूटिंग इवेंट में अंबाला की समृद्ध...