अलीगढ़, जुलाई 2 -- -क्वार्सी स्टेडियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता अलीगढ़। जिला स्तरीय जूनियर बालक 10 मीटर शूटिंग प्रतियोगिता बुधवार को क्वार्सी स्टेडियम में आयोजित की गई। प्रतिभागी खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सब युथ मेंस पिस्तौल में आर्यन गर्म प्रथम, कोस्तुभ राघव द्वितीय व मोहम्मद हमदान तृतीय स्थान पर रहे। युथ मेंस पिस्तौल में अमित कुमार प्रथम, तुषार तोमर द्वितीय, सूर्यांश राघव तृतीय रहे। जूनियर मेंस में पवन प्रथम, आयुष यादव द्वितीय, अक्षक राघव तृतीय स्थान पर रहे। सब युथ मेंस राइफल में अंश कौशिक प्रथम, ईशान द्वितीय व यश प्रताप सिंह तृतीय रहे। युथ मेंस राइफल में ओम देव प्रथम, ऋषभ प्रताप द्वितीय, आयुष प्रताप तृतीय रहे। जूनियर मेंस राइफल में गुलफाम खान प्रथम, मोहम्मद अफजल यावर द्वितीय व अंशुल सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पुरस्कार वित...