गाज़ियाबाद, जनवरी 30 -- गाजियाबाद। दूसरी एशियाई महिला और पुरुष शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का आयोजन एक, दो फरवरी को नेपाल के इटहरी में होना है। इसमें भाग लेने वाली भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन ने किट वितरित की। फेडरेशन के महासचिव रविंद्र तोमर, शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय प्रमुख, दिल्ली शूटिंग बाल एसेंबली के अध्यक्ष वीरेंद्र सहरावत ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य से गाजियाबाद की साक्षी और मेरठ के कुणाल भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...