जौनपुर, दिसम्बर 17 -- जफराबाद। क्षेत्र के जमैथा गांव के गोमती नदी के तट पर स्थित यमदग्नि ऋषि के तपोस्थली अखड़ो घाट पर एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। उसे देखने के लिए बुधवार को काफी भीड़ जुटी। गांव निवासी आशुतोष सिंह के की तरफ से शुटिंग टीम को यहां आने के लिए कहा गया था। फिल्म की शूटिंग में मां अखंड देवी (अखड़ो माता)मंदिर के प्रांगण में एक भक्ति गीत की शूटिंग हुई। इस गीत में मां के पुनरोद्धार किए गए मंदिर की भव्यता को दर्शाया गया है। फिल्म के निर्माता व नायक अमरीश सिंह, नायिका राधिका सिंह, प्रिया सिंह हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...