देहरादून, नवम्बर 23 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। दून की एक शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण लेने वाले युवक की एयरगन लेकर परिचित फरार हो गया। फरार हुआ आरोपी पहले साथ में शूटिंग करता था। मामले में शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि अजय कुमार निवासी जग्गी कॉलोनी, अंबाला हाल पता ग्रीन होम्स बिद्धौली ने तहरीर दी। बताया कि वह बिद्धौली स्थित जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में प्रेक्टिस करता है। शूटिंग प्रेक्टिस के दौरान सागर नाम के युवक से दोस्ती हुई। सागर ने अजय के साथ करीब दो साल तक प्रेक्टिस की। इसके बाद अपने घर चल गया। कुछ दिन पहले वह अजय के कमरे में आया। अजय से कुछ समय के लिए उसकी एयरगन मांगकर ले गया। इसके बाद आरोपी ने एयरगन वापस नहीं की। पीड़ित ने संपर्क किया तो उसे धमकियां देने लगा। एय...