बिजनौर, जून 22 -- एकलव्य शूंटिंग रेंज पर तीन दिवसीय मुरादाबाद मंडल शूटिंग कंपटीशन का समापन हुआ। जिसमें प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव कुमार राठी ने शूटरों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिसमें 10 मीटर एयर पिस्टल में चैंपियन प्रथम स्थान अथर्व सेहरावत 3100 रूपये पुरस्कार एकलव्य शूटिंग रेंज, द्वितीय स्थान मृत्युंजय सिंह 2100 रुपए पुरस्कार संभल तथा तृतीय स्थान नेहरू स्टेडियम जितेंद्र कौशिक 1100 रूपये पुरस्कार ने चैंपियन बने। 10 मीटर एयर राइफल में मुरादाबाद से श्रृद्धा रस्तोगी 3100 रूपये पुरस्कार प्रथम स्थान ,अक्षज नरवाल नरवाल 2100 रूपये पुरस्कार एकलव्य शूटिंग रेंज द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान रक्षित चौहान 1100 रूपये पुरस्कार धामपुर शूटिंग रेंज पर चैंपियन ऑफ चैंपियन बने। इस प्रतियोगिता में मुरादाबाद ...